आधार कार्ड के साथ लिक करें मोबाइल नंबर: डीसी

भारत सरकार ने कोविड 19 संबंधी टीकाकरण की मानीटरिग के लिए उच्च स्तरीय समूह का गठन किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:54 PM (IST)
आधार कार्ड के साथ लिक करें मोबाइल नंबर: डीसी
आधार कार्ड के साथ लिक करें मोबाइल नंबर: डीसी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: भारत सरकार ने कोविड 19 संबंधी टीकाकरण की मानीटरिग के लिए उच्च स्तरीय समूह का गठन किया है । इसके तहत मोबाइल ओटीपी को आधार की पहचान के लिए तथा टीकाकरण को लेकर कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मान्यता दी गई है। डीसी ने कहा कि सर्वे में सामने आया है कि अभी तक अनेक लोगों ने अपने मोबाइल आधार कार्ड के साथ लिक नहीं किए हैं, जिसके चलते टीकाकरण दौरान मोबाइल को आधार के साथ लिक करने की मांग काफी बढ़ गई है। यूआइडीएआइ ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को मोबाइल नंबर अपडेट करने की मंजूरी दी है। डाक विभाग (डीओपी) ने भी डाक घर तथा ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के माध्यम से आधार मोबाइल अपडेशन के साथ साथ बच्चों की एनरोलमेंट शुरू की है। जिला रूपनगर में मुख्य डाकघर रूपनगर सहित लघु सचिवालय डाकघर, मोरिडा, मियांपुर, बेला, चमकौर साहिब , घनौली, नूरपुरबेदी , आनंदपुर साहिब , गंगूवाल, डूमेवाल, नया नंगल , सेक्टर दो नया नंगल, डबल एफ ब्लाक नंगल , नंगल टाउन शिप डाकघर तथा प्रताप नगर नंगल डाकघर में आधार अपडेशन सुविधा उपलब्ध है । सरकार की भलाई योजनाओं का लाभ लें लोग : टिंकू संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए है। चेयरमैन जिला योजना बोर्ड मोहाली विजया शर्मा टिकू कहा कि लाभार्थी आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत रजिस्ट्रेशन करवाएं, जिससे उन्हें पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नीला कार्ड, आधार कार्ड, पंजीकृत निर्माण कर्मी विभाग द्वारा जारी कार्ड जरूर लेकर जाएं।

chat bot
आपका साथी