डेयरी मैनेजर बनने के लिए प्रशिक्षण 13 जनवरी से

डेयरी उद्यम प्रशिक्षण कोर्स 13 जनवरी 2020 को पंजाब के अलग- अलग प्रशिक्षण केंद्रों में शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:34 PM (IST)
डेयरी मैनेजर बनने के लिए प्रशिक्षण 13 जनवरी से
डेयरी मैनेजर बनने के लिए प्रशिक्षण 13 जनवरी से

जागरण संवाददाता, रूपनगर

डेयरी विकास विभाग रूपनगर के जिला डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कुलदीप सिंह जस्सोवाल ने बताया कि डेयरी किसानों को कुशल डेयरी मैनेजर बनाने के लिए चार सप्ताह का डेयरी उद्यम प्रशिक्षण कोर्स 13 जनवरी 2020 को पंजाब के अलग- अलग प्रशिक्षण केंद्रों में शुरू होगा। इस संबंधी इंटरव्यू छह जनवरी 2020 को सुबह 10 बजे डेयरी प्रशिक्षण केंद्र चतामली जिला रूपनगर में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी उद्यम प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण उन व्यक्तियों को ही दिया जाएगा जिनकी उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होगी। वह कम से कम मैट्रिक पास सहित ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता हो। उनके पास कम से कम पांच या पांच से अधिक दुधारू पशु होने जरूरी हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें दुधारू पशुओं की नस्लों, सारा साल हरा चारा पैदा करने, दुधारू पशुओं की आम बीमारियों और उनकी जांच व दूध से प्रोडेक्ट तैयार करना आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि इच्छुक व्यक्ति जिला परिषद कांप्लेक्स रूपनगर में किसी भी काम वाले दिन सौ रुपये का आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के लिए पांच व अनुसूचित जाति के लिए चार हजार रुपसे फीस रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01881-222028 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी