ऑटो मोबाइल दुकान में सेंधमारी, सामान चोरी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : पुराने बस अड्डे के पास हाईवे पर बनी मैकेनिक मार्केट में ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 05:09 PM (IST)
ऑटो मोबाइल दुकान में सेंधमारी, सामान चोरी
ऑटो मोबाइल दुकान में सेंधमारी, सामान चोरी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : पुराने बस अड्डे के पास हाईवे पर बनी मैकेनिक मार्केट में स्थित ¨सह ऑटो मोबाइल की दुकान से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक खुशवंत ¨सह निवासी गांव ज्यूवाल ने बताया कि शनिवार रात को दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार सुबह जब दुकान खोली तो भी उसे चोरी बारे पता नहीं चला, लेकिन जब एक ग्राहक ने आकर स्पेयर पार्ट मांगा, जिसे निकालने के लिए जब वह दुकान के पीछे बनाए गोदाम में गया तो गोदाम की दीवार में बड़ी सेंध लगी हुई थी व काफी सामान गायब था। चोरी के बारे पुलिस को सूचित किया गया है। चोर दुकान से चार जैक, एक कार का सीट कवर, कुछ पेचकस व प्लास आदि चोरी करके ले गए हैं।

chat bot
आपका साथी