दस जगहों पर छापा मारकर डेढ़ सौ किलोपॉलीथिन के लिफाफे जब्त

अलग-अलग 10 स्थानों पर जब्त किए गए पॉलीथिन के लिफाफे पकड़े गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 09:59 PM (IST)
दस जगहों पर छापा मारकर डेढ़ सौ किलोपॉलीथिन के लिफाफे जब्त
दस जगहों पर छापा मारकर डेढ़ सौ किलोपॉलीथिन के लिफाफे जब्त

जागरण संवाददाता, नंगल

नंगल नगर कौंसिल ने शहर को स्वच्छ व पॉलीथिन से मुक्त बनाए जाने के मकसद से शुरू किए गए अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापे मारकर प्लास्टिक के कैरी बैग को कब्जे में लिया । नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह ने बताया कि अलग-अलग 10 स्थानों पर जब्त किए गए पॉलीथिन के लिफाफे रखने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उन्होंने ऐसा किया, तो कड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि तीन चालान भी किए गए हैं। लगभग 150 किलो पॉलीथिन के लिफाफे जब्त करने के लिए चलाई गई कार्रवाई के मौके पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ हरसिमरन सिंह फील्ड असिस्टेंट दिनेश शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, मगन लाल, सुपरवाइजर मलकीत सिंह आदि ने लोगों से अपील की है कि स्वच्छता का वातावरण तैयार करने का मकसद समाज को तंदुरुस्त बनाकर रोग मुक्त बनाना है। इसलिए कोई भी व्यक्ति तथा कारोबार करने वाला नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पॉलीथिन का प्रयोग ना करे। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन की वजह से ही गंदगी बढ़ती है व नाले नालिया जाम हो जाती हैं , जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती है। ऐसे में चलाया गया पॉलीथिन मुक्ति अभियान सही मायनों में आम लोगों के हित में ही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी