रंग कर्मियों ने बताया सफाई का महत्व

वातावरण को स्वच्छ व हरा- भरा बनाए रखने के मकसद से नंगल नगर कौंसिल ने जागरूकता पैदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
रंग कर्मियों ने बताया सफाई का महत्व
रंग कर्मियों ने बताया सफाई का महत्व

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल शहर के वातावरण को स्वच्छ व हरा- भरा बनाए रखने के मकसद से नंगल नगर कौंसिल ने जागरूकता पैदा की है। नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह के दिशा निर्देशों से सेनेटरी विभाग के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर खुशविंदर सिंह की टीम ने अड्डा मार्केट क्षेत्र में बैनर के साथ लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घरों के आसपास के वातावरण को साफ बनाए रखें तथा प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कचरा वातावरण के लिए घातक है। प्लास्टिक की वजह से ही फैलने वाली गंदगी से विभिन्न बीमारिया पनपती हैं। प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है, ऐसे में लोग वातावरण की स्वच्छता को बरकरार रखने की दिशा में जारी प्रयासों को अपना सहयोग जारी रखें।

इस दौरान परफॉर्मर्स एसोसिएशन पंजाब के रंग कर्मियों ने नाटक भी पेश किया। रंग कर्मियों में शामिल संदीप सिंह, नवजोत सिंह, कमलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, विंदर बाजवा आदि ने आकर्षक अंदाज में लोगों को बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए और साथ ही आम जगहों पर स्वच्छता का वातावरण पैदा करना हर नागरिक का पहला कर्तव्य है। इस दौरान कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, मदन लाल मिशन स्वच्छ भारत नंगल की प्रभारी पूनम बेगड़ा ने बताया कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए गंदगी का खात्मा किया जा रहा है। लोग अपना सहयोग जारी रखें। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के बारे भी जागरूकता पैदा की गई।

chat bot
आपका साथी