नगर पंचायत चमकौर साहिब में कांग्रेस ने 13 में से नौ सीटें जीतीं

नगर पंचायत चमकौर साहिब के 14 फरवरी 13 वार्डों के हुए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को नौ शिरोमणि अकाली दल के अमनदीप सिंह मांगट पक्ष से संबंधित तीन आजाद और कांग्रेस पार्टी से संबंधित एक आजाद उम्मीदवार विजेता रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 04:04 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 08:54 PM (IST)
नगर पंचायत चमकौर साहिब में कांग्रेस ने 13 में से नौ सीटें जीतीं
नगर पंचायत चमकौर साहिब में कांग्रेस ने 13 में से नौ सीटें जीतीं

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: नगर पंचायत चमकौर साहिब के 14 फरवरी 13 वार्डों के हुए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को नौ, शिरोमणि अकाली दल के अमनदीप सिंह मांगट पक्ष से संबंधित तीन आजाद और कांग्रेस पार्टी से संबंधित एक आजाद उम्मीदवार विजेता रहा है। यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खाता भी नहीं खोल सके। इनमें वार्ड नंबर एक में कांग्रेस के हरजीत कौर को 412, आजाद बलजिदर कौर को 163, वार्ड नंबर दो में कांग्रेस के इंद्रपाल सिंह को 311, आजाद (शिरोमणि अकाली दल) के पूर्व पार्षद राजिदर सिंह को 239, आप के केसर सिंह को 13 व आजाद सुरमुख सिंह को 23 वोटें पड़ीं। वार्ड नंबर तीन में कांग्रेस के जसदीप कौर भंगू 225 वोटें लेकर जीते। वार्ड नंबर चार में आजाद (शिरोमणि अकाली दल) के विजेता रहे किरपाल सिंह गिल को 288 वोटें पड़ीं। वार्ड नंबर पांच में कांग्रेस के विजेता रहीं संतोष कुमारी को 306 वोट पड़े। वार्ड नंबर छह में आजाद (शिरोमणि अकाली दल) के भुपिदर सिंह भूरा 208 वोटें लेकर जीते। वार्ड नंबर सात में कांग्रेस के विजेता रहे कमलेश वर्मा को 432 वोटें पड़ीं। वार्ड नंबर में आजाद (समर्थन कांग्रेस) के सुखबीर सिंह को 193 वोटें पड़ीं। वार्ड नंबर नौ के विजेता रहे कांग्रेस के उम्मीदवार हरजीत कौर भंगू को 301 वोटें पड़ीं। वार्ड नंबर 10 के विजेता रहे कांग्रेसी उम्मीदवार गुरमीत सिंह को 369 मत पड़े। वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस के विजेता रहे परमजीत कौर को 377 मत पड़े। वार्ड नंबर 12 में कांग्रेस के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह भंगू 452 वोट लेकर विजेता रहे। वार्ड नंबर 13 से आजाद (शिरोमणि अकाली दल) के जसविदर सिंह बिदा 431 मत लेकर चुनाव जीते। नतीजों के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों को कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह ने बधाई देकर गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में माथा टेका । वहीं नगर पंचायत के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह भंगू ने कहा कि उनकी लगातार तीसरी जीत पर शहर के अंदर किए अथाह विकास पर लोगों ने मुहर लगाई है। आजाद (शिरोमणि अकाली दल) पक्ष की अगुआई कर रहे नगर पंचायत के पूर्व प्रधान अमनदीप सिंह मांगट ने कहा कि विरोधी पक्ष के सत्ता पर काबिज होने के बावजूद उनके तीन उम्मीदवारों का जीतना उनके लिए मान वाली बात है। वहीं आप के ब्लाक प्रधान गुरचरन सिंह माणेमाजरा ने भी समूह वोटरों का धन्यवाद किया। मोरिडा में कांग्रेस के जीते सात उम्मीदवार संवाद सूत्र, मोरिडा: नगर कौंसिल मोरिडा के चुनावों में कांग्रेस ने कुल 15 वार्डो में से सात सीटें जीती हैं। अकाली और आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका। कांग्रेस ने चुनाव में 15 वार्डों में व आम आदमी पार्टी ने 14 वार्डों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।। अकाली दल ने सिर्फ एक ही उम्मीदवार उतारा था। 15 वार्डों से कांग्रेस पार्टी के सात उम्मीदवार विजेता रहे हैं, बाकि विजेता आठ उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार अकाली दल से संबंधित हैं। उन्होंने पार्टी का चुनाव निशान लेने से इन्कार कर आजाद चुनाव लड़ा था। वार्ड नंबर चार रिपी कुनार को अकाली दल ने समर्थन दिया गया था।

chat bot
आपका साथी