नंगल, चंडीगढ़ हूस्टर व लुधियाना की टीमों ने जीते क्वार्टर फाइनल मैच

शहर के बीबीएमबी स्टाफ क्लब के मैदान में ओपन बास्केटबाल टूर्नामेंट रविवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:08 PM (IST)
नंगल, चंडीगढ़ हूस्टर व लुधियाना की टीमों ने जीते क्वार्टर फाइनल मैच
नंगल, चंडीगढ़ हूस्टर व लुधियाना की टीमों ने जीते क्वार्टर फाइनल मैच

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के बीबीएमबी स्टाफ क्लब के मैदान में ओपन बास्केटबाल टूर्नामेंट रविवार को भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद जहा खिलाड़ियों ने जीत दर्ज करने के लिए खूब दम दिखाया, वहीं मुकाबलों को देखने के लिए भी खेल प्रेमी घटों तक मैदान में ही जमे रहे। सुबह हुआ पहला मुकाबला काफी रोचक रहा जिसमें आर्मी की टीम ने हरियाणा को बुरी तरह से पछाड़ते हुए जीत हासिल की। नया नंगल की टीम ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बढ़त दर्ज करवाते हुए ग्वालियर की टीम को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश पा लिया है। सबसे पहले हुए मैच में चंडीगढ़ हूस्टर की टीम ने जीत दर्ज की। दिन भर चले आकर्षक मुकाबलों में इंडियन ग्रीन टीम के शूटर सौरव, शषन के, रूपिंदर सिंह, नाला गुरु तथा नया नंगल के सन्नी नंगल, रितेश टैचू, अश्वनी पंजाब पुलिस, विशाल पंजाब पुलिस ने एक के बाद एक अपने काबिल शूटर होने का परिचय देते हुए टीमों को विजेता बनाने में सहयोग दिया। चल रहे मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी जज कुमार, बृज मोहन अग्निहोत्री, सुभाष चंद्र राणा तथा पवन कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह सराहनीय है कि नंगल बास्केटबाल क्लब के प्रतिनिधियों सौरव, संदीप चंदेल, मुकेश राणा, सन्नी ने खेलों के प्रति रुझान को बरकरार रखते हुए बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया है। उन्होंने कहा कि लगातार टूर्नामेंट के आयोजन जारी रखे जाने चाहिए, तभी नंगल में अच्छे खिलाड़ियों के उभरने की संभावनाओं का दोहन किया जा सकता है। कार्यक्रम में कमेंटेटर आतीश पंडित के अलावा इकबाल सिंह मिनहास व रिटायर प्रिंसिपल रछपाल सिंह राणा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी