केंद्र सरकार दे रहा पंजाब को वित्तीय सहायता : शर्मा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पंजाब की कैप्टन सरकार को वितीय सहायता प्रदान कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 06:08 AM (IST)
केंद्र सरकार दे रहा पंजाब को वित्तीय सहायता : शर्मा
केंद्र सरकार दे रहा पंजाब को वित्तीय सहायता : शर्मा

जागरण संवाददाता, नंगल: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पंजाब की कैप्टन सरकार को हरसंभव वित्तीय सहायता लगातार प्रदान की जा रही है। भाजपा के श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज डॉ. परमिंदर शर्मा ने कहा कि श्री आनंदपुर विधानसभा क्षेत्र को मार्च 2020 तक केंद्र सरकार द्वारा तीन करोड़ 33 लाख 64700 की राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 144000 के लगभग एक अन्य फंड श्री आनंदपुर विधानसभा क्षेत्र को केंद्र की सरकार की तरफ से दिया गया है जिससे यह बात स्पष्ट है कि केंद्र द्वारा पंजाब को उसका बनता हक बिना किसी भेदभाव से निरंतर दिया जा रहा है।

कोरोना के चलते रिलीफ फंड भी केंद्र सरकार ने पंजाब को दिया है। काग्रेसी नेताओं द्वारा केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ भेदभाव की बातें करना निराधार है। पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा शराब की बिक्री की मंजूरी से रेवेन्यू अर्जित करने की बात को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने शराब की बिक्री पर कोई मंजूरी नहीं दी जोकि सराहनीय बात है। गुजरात और बिहार ऐसे प्रदेश हैं जहा पर पूर्ण तौर पर शराबबंदी है, लेकिन फिर भी यह दोनों प्रदेशों की सरकारें बहुत बढि़या काम कर रही हैं। पंजाब सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है जोकि निंदनीय है। काग्रेस के लोग अपने चहेतों को राशन दिलवा रहे हैं जो कि एक निम्न स्तर की राजनीति है।

chat bot
आपका साथी