किताब तुरदयां का स्पीकर राणा केपी ने किया विमोचन

रूपनगर के जिला प्रेस भवन में प्रेस क्लब के नेतृत्व में हुए समागम के दौरान साहित्यकार अमरपाल बैंस की लिखित किताब तुरदयां का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 11:09 PM (IST)
किताब तुरदयां का स्पीकर राणा केपी ने किया विमोचन
किताब तुरदयां का स्पीकर राणा केपी ने किया विमोचन

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के जिला प्रेस भवन में प्रेस क्लब के नेतृत्व में हुए समागम के दौरान साहित्यकार अमरपाल बैंस की लिखित किताब तुरदयां का विमोचन किया गया। आयोजन में पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । किताब पर पर्चा पढ़ने का दायित्व विख्यात युवा लेखक एवं पत्रकार दीपक चनारथल ने निभाया। किताब का विमोचन करने के बाद राणा कंवरपाल सिंह ने कहा कि कलम के सिपाहियों ने हमेशा समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं का नशों और मोबाइल के प्रति बढ़ता रुझान चिता का विषय है। युवाओं को सही दिशा लेने के लिए किताबों में रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने साहित्यकार अमरपाल बैंस को बधाई देते हुए कहा कि लिखने की ललक हमेशा रहनी चाहिए । उनकी किताब की हर रचना समाज को योग्य दिशा देने में कारगर साबित होगी। इस मौके नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की सहित वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह छिब्बर चंडीगढ़ ने भी विचार रखे। मंच का संचालन रंगकर्मी रमन मित्तल ने किया गया। लेखक अमरपाल बैंस व प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अग्निहोत्री ने सभी का आभार व्यक्ति किया। इस मौके विख्यात सर्जन डॉ. आरएस परमार सहित एआइसीसी के पूर्व मेंबर रमेश गोयल, पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद अशोक वाही, डॉ. गुरिदर पाल सिंह, सतविदर सिंह चैड़ियां, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष बहादुरजीत सिंह, प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह, प्रोफेसर जतिदर सिंह गिल, यतिदर कौर माहल, पार्षद पोमी सोनी, राणा हरिदर सोढी व करनैल सिंह जैली सहित एडवोकेट सोहन सिंह जोहल व एडवोकेट राज कुमार अरोड़ा भ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी