भजन गायन से भागवत कथा को दिया विश्राम

ऊंचा खेड़ा क्षेत्र में श्री सत्यनारायण मंदिर के परशुराम भवन में युवा ब्राह्मण सभा द्वारा जारी भागवत कथा कार्यक्रम भगवान के भजनों के गायन के साथ समाप्त हो गया जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगातार सात दिनों तक आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 03:34 PM (IST)
भजन गायन से भागवत कथा को दिया विश्राम
भजन गायन से भागवत कथा को दिया विश्राम

संवाद सहयोगी, रूपनगर: ऊंचा खेड़ा क्षेत्र में श्री सत्यनारायण मंदिर के परशुराम भवन में युवा ब्राह्मण सभा द्वारा जारी भागवत कथा कार्यक्रम भगवान के भजनों के गायन के साथ समाप्त हो गया, जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगातार सात दिनों तक आनंद लिया।

मलूक पीठ वृंदावन धाम से पधारे धनंजय जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा जी की दोस्ती वाली कथा का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान की हर लीला समाज को संदेश देने वाली है, जिसके हर रहस्य को समझते व धारण करते हुए जीवन को धन्य बनाया जा सकता है। इस मौके सभा के अध्यक्ष पंडित ज्वाला प्रसाद रत्ती ने सभा की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला व समाज को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं के बारे भी बताया। इस मौके चंडीगढ़ से पधारे सोहन लाल शर्मा सहित ब्राह्माण सभा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट शेखर शुक्ला, मूल राज शर्मा, सुनील कुमार मोहाली, सुरिदर शर्मा आनंदपुर साहिब, स्वामी आनंद सरूप सरहिद आदि के साथ साथ विशेष अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद अशोक वाही सहित पार्षद एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव पोमी सोनी, श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष मदन मोहन कपिला, अश्वनी मोदगिल, मंदीप मोदगिल, स्वर्ण शर्मा, रतन लाल सैनी मोहाली, आर्यण मोदगिल, रवि शर्मा, करण ऐरी, राजेश अग्निहोत्री, अमित शर्मा, प्रिस, विपन, सोनू, सुरेश, मदन गोपाल, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, संजय जोशी, शादी लाल, राजिदर कपिला, रमन कपिला आदि ने विशेष योगदान दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी