एनआइआरएफ की रैकिंग में 57वें स्थान पर बेला फार्मेसी कालेज

गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी को नेशनल इंस्टीट्यूश्नल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की सूची में देश में 57वां स्थान मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 03:13 PM (IST)
एनआइआरएफ की रैकिंग में 57वें स्थान पर बेला फार्मेसी कालेज
एनआइआरएफ की रैकिंग में 57वें स्थान पर बेला फार्मेसी कालेज

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी को नेशनल इंस्टीट्यूश्नल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की सूची में देश में 57वां स्थान मिला है। इस मौके कालेज के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा ने बताया कि कालेज स्टाफ व विद्यार्थियों की मेहनत तथा मैनेजमेंट से लगातार मिलने वाले प्रोत्साहन के चलते कालेज ने अपनी रैंकिग में काफी सुधार किया है। 2020 में हमारी रैंकिग देश में 60वीं थी। इस वर्ष रैंकिग प्रक्रिया में देश भर से शामिल होने वाले चार हजार से अधिक कालेजों व विश्व विद्यालयों में कालेज को 57वां स्थान हासिल किया है। इस मौके कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित सब कमेटी फार्मेसी कालेज के चेयरमैन कैप्टन एमपी सिंह, अध्यक्ष डा. भाग सिंह बोला, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, सचिव जगविदर सिंह, दविदर सिंह जटाणा, सेवा सिंह, आरएन मोदगिल ने कालेज के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा सहित कालेज के मेहनती शिक्षकों, स्टाफ तथा विद्यार्थियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी