बीबीएमबी अस्पताल को मिले 11 नए डॉक्टर

बीबीएमबी अस्पताल नंगल में खाली पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्तिया हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:23 PM (IST)
बीबीएमबी अस्पताल को मिले 11 नए डॉक्टर
बीबीएमबी अस्पताल को मिले 11 नए डॉक्टर

जागरण संवाददाता, नंगल

लंबे समय से नंगल इलाके के अलावा सीमावर्ती हिमाचल प्रदेश के हजारों लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहे बीबीएमबी अस्पताल नंगल में खाली पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्तिया हो गई हैं। इन नियुक्तियों से अब इलाका वासियों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। बीबीएमबी के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन स्टेट एलोकेटेड इंप्लाइज यूनियन के प्रधान यशपाल सिंह ने बताया कि उनके संगठन ने लंबे समय से इस दिशा में प्रयास शुरू कर रखे थे कि नंगल क्षेत्र बीबीएमबी अस्पताल में डॉक्टरों की अनिवार्य संख्या को पूरा किया जाए, जिसके चलते भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने अपने स्तर पर डॉक्टरों की नियुक्तिया कर दी हैं। कुल 11 डॉक्टरों की नियुक्तिया की गई हैं जिनमें से नंगल के अस्पताल को पाच डॉक्टर तथा गंगूवाल क्षेत्र चिकित्सा सुविधा के लिए एक डॉक्टर नियुक्त किया गया है। जल्द ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि संगठन का यह प्रयास है कि हर सूरत में बीबीएमबी अस्पताल नंगल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करवाई जाए। उन्होंने बताया कि यूनियन का शिष्टमंडल अस्पताल के नवनियुक्त पीएमओ डॉ. मनजीत सिंह से मिला है। पीएमओ ने आश्वासन दिया है कि पहल के आधार पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करने की दिशा में कार्य शुरू किया जा चुका है। मान्यता प्राप्त संगठन ने यह भी माग की है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड की ओर से अपने कार्यालयों में आधार इनेबल्ड बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने का जो कार्य शुरू किया है, उसे भी जल्द स्थगित किया जाए। यूनियन के अन्य पदाधिकारियों सेक्रेटरी जनरल मदन गोपाल, होशियार सिंह राणा, अजय कुमार शर्मा, चंद्र मोहन सहोड़, धर्म पाल, अंकुर कौशल, रवि कांत, शरनजीत सिंह, राजीव कौशल, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह, केवल चंद, मदन लाल सिद्धू, कमल बख्शी, मुकेश कुमार, संतोख सिंह, बलबीर सिंह, नेत्र सिंह, निर्मल जीत, आशीश कुमार ने डॉक्टरों की नियुक्ति होने पर खुशी जताई है। वहीं बख्तावर सिंह, निर्मल कुमार, जगतार सिंह, सतवंत सिंह, मेहरवान सिंह, दवेंद्र कुमार, इकबाल सिंह, मनजिंदर सिंह, सोम राज, कर्मजीत, मान सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह ने बायोमीट्रिक हाजिरी का विरोध करते हुए बीबीएमबी की ओर से नंगल अस्पताल के लिए नए डॉक्टर भेजने के फैसले का स्वागत किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी