सुंदरनगर में बीएमएस की जीत को लेकर संघ वर्करों ने बांटे लड्डू

जागरण संवाददाता, नंगल : बीबीएमबी की हिमाचल स्थित ब्यास सतलुज लिंक परियोजना सुंदरनगर में हुए मान्यता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 06:08 PM (IST)
सुंदरनगर में बीएमएस की जीत को लेकर संघ वर्करों ने बांटे लड्डू
सुंदरनगर में बीएमएस की जीत को लेकर संघ वर्करों ने बांटे लड्डू

जागरण संवाददाता, नंगल : बीबीएमबी की हिमाचल स्थित ब्यास सतलुज लिंक परियोजना सुंदरनगर में हुए मान्यता के लिए कर्मचारियों के संगठन चुनाव में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठन ने जीत हासिल कर ली है। बीबीएमबी कर्मचारी संघ नंगल के प्रधान तिलक राज बाली व महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर में हुए मान्यता के संगठन चुनाव में भारतीय मजदूर संघ को कुल 1354 वोटों में से 405 वोट पड़े हैं जबकि इंटक को 336 वोटें, सीटू को 317 व एटक को 229 वोटें मिली हैं। उन्होंने बताया कि बीएमएस को जीत मिलने से यहा खुशी का वातावरण है इसलिए शुक्रवार को संघ की ओर से लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया गया है।

कार्यक्रम में संघ के जगमोहन सिंह, मनोहर सिंह राणा, मनजीत सिंह, जगमोहन शर्मा, महेंद्र पाल शर्मा, राम स्वरूप, सोहन लाल शर्मा, नेत्र चौधरी, निर्मल सिंह, बलवंत राणा, सतीश राणा, बद्री प्रसाद, मदन लाल, वीरेंद्र सैनी, नानक सिंह, राजेंद्र राणा, प्रकाश चंद्र, मदन चंद, राम निवाज, संजीव धीमान आदि भी मौजूद थे। सुभाष शर्मा, जागरण संवाददाता, नंगल।

7 सितंबर, 2018

chat bot
आपका साथी