1230 परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

स्वास्थ्य स्कीम 20 अगस्त को पंजाब सरकार प्रदेश भर में शुरू कर ही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 10:32 PM (IST)
1230 परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
1230 परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आयुष्मान भारत-सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली स्वास्थ्य स्कीम 20 अगस्त को पंजाब सरकार प्रदेश भर में शुरू कर ही है। सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. एचएन शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार बैठक की अध्यक्षता करते भाई जैता जी सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब की एसएमओ डॉ. कविता भाटिया ने बताया कि आनंदपुर साहिब के सरकारी और तीन सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये की कैशलेस स्वास्थ्य सेवा आनंदपुर साहिब के 1230 परिवारों को दी जाएगी। सूचीबद्ध किए अस्पतालों में एसडीएच आनंदपुर साहिब और तीन निजी अस्पताल साईं अस्पताल, कैलाश अस्पताल और श्री गुरु तेग बहादुर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के लाभार्थी सैक डाटा 2011 में शामिल परिवार, नीले राशनकार्ड धारक परिवार, छोटे व्यापारी, जे-फार्म होल्डर किसान परिवार, श्रम विभाग के पास पंजीकृत निर्माण मजदूर शामिल हैं। उन्होंने एएनएमस और आशा वर्कर्स को लोगों को इस संबंध में अधिक से अधिक जागरूक करने की हिदायत की है। इस मौके उन्होंने निजी सूचीबद्ध अस्पतालों के संचालकों से भी अपील की है कि वे इस स्कीम के संबंध में लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दें। इस स्कीम के कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में अरोज्ञा मित्र के साथ संपर्क किया जाए और अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 104 पर हासिल की जा सकती है। इस मौके एसएमओ डॉ. कविता भाटिया ने कार्ड बनवाने वालों को कार्ड भी वितरित किए। इस मौके डॉ. आनंद घई, डॉ.रणवीर सिंह, डॉ.सुनैयना गुप्ता, डॉ.अमरिदर सिंह, डॉ.राजेश कुमार, नर्सिंग सिस्टर रूविदर कौर , राजप्रीत कौर, नीरज शर्मा, श्याम लाल, राणा बख्तावर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरमिदर सिंह, बलवीर सिंह, सुरिदरपाल सिंह, राजेश कुमार, जसविदर सिंह, यशपाल, मोहन लाल सहित अस्पताल का समूह स्टाफ उपस्थित था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी