सीवरेज सुविधा के लिए भूख हड़ताल का किया ऐलान

करीब डेढ़ दशक से शहर के वार्ड नंबर एक में सीवरेज सुविधा से वंचित 110 घरों की परेशानी को खत्म करने के मकसद से समाजिक संस्था एक पहल वेलफेयर सोसायटी ने भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:55 PM (IST)
सीवरेज सुविधा के लिए भूख हड़ताल का किया ऐलान
सीवरेज सुविधा के लिए भूख हड़ताल का किया ऐलान

जागरण संवाददाता, नंगल : करीब डेढ़ दशक से शहर के वार्ड नंबर एक में सीवरेज सुविधा से वंचित 110 घरों की परेशानी को खत्म करने के मकसद से समाजिक संस्था एक पहल वेलफेयर सोसायटी ने भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला ले लिया है। सोसायटी के महिला विंग की प्रधान सपना चंदेल व अन्य पदाधिकारियों सुरजीत कौर, रिंकी शर्मा, नीतू चंदेल, केसरी देवी व लीला चंदेल ने कहा कि इस समस्या के लिए वार्ड की पूर्व पार्षद ही सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने 18 दिसंबर 2019 को डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग की ओर से आदेश जारी करने के बावजूद भी जनहित में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।

उन्होंने बताया कि पार्षद के कार्यकाल में यह स्पष्ट किया जा चुका था कि वार्ड नंबर एक में तलवाड़ा क्षेत्र में आती शामलाट भूमि कोर्ट के आदेशों के अनुसार नगर कौंसिल की है। बावजूद इसके सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग ने पत्र जारी करके बकायदा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी हवाला देते हुए यह सुनिश्चित किया था कि सीवरेज के लिए तलवाड़ा गाव की जगह खरीदना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन होगा। ऐसे में सीवरेज उपलब्ध करवाने के साफ हो चुके रास्ते के बावजूद प्रयास नहीं किए गए हैं। इन हालातों में लोग नगर कौंसिल को अपने घर बनाने के लिए जरूरी टैक्स व फीस अदा करने के बावजूद सीवरेज जैसी सुविधा से वंचित हैं।

सोसायटी ने कहा है कि जल्द अगले सप्ताह वे नंगल-भाखड़ा मार्ग पर गाव तलवाड़ा के पास भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं। इस हड़ताल की तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी। हड़ताल से उत्पन्न परिणामों की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी