उपलब्धियों का आकलन करके दूरदर्शिता से कर्मचारी करें मतदान

बीबीएमबी स्टेट एलोकेटड इंप्लाइज यूनियन ने बीबीएमबी अस्पताल में चुनाव को लेकर गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 04:37 PM (IST)
उपलब्धियों का आकलन करके दूरदर्शिता से कर्मचारी करें मतदान
उपलब्धियों का आकलन करके दूरदर्शिता से कर्मचारी करें मतदान

जागरण संवाददाता, नंगल

बीबीएमबी स्टेट एलोकेटड इंप्लाइज यूनियन ने बीबीएमबी अस्पताल में चुनाव को लेकर गेट रैली की। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रधान यशपाल सिंह, होशियार सिंह राणा, अजय कुमार शर्मा, अवतार सिंह, किशन कुमार कालिया, प्रदीप कुमार, संतोख सिंह, सोहन सिंह, विश्वनाथ ने कहा कि चुनावों में यूनियन की ओर से करवाए कार्यो को देखकर ही इमानदारी व अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन कर ही सभी कर्मचारी वोट डालें। उन्होंने कहा कि एलोकेटड यूनियन ने पहली बार मान्यता में आकर कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाकर एतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल बनाम चार साल की कारगुजारी का कर्मचारी जरूर आकलन करके दूरदर्शिता से मतदान करें। यूनियन को कर्मचारियों व संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। परिणामस्वरूप एलोकेटड यूनियन की जीत निश्चित बनने जा रही है। इस बार भी बहुमत से चुनाव जीतने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि एलोकेटड यूनियन की मजबूती व मिल रहे समर्थन को देख विरोधी संगठन बौखलाहट में हैं, जिसके चलते झूठा प्रचार शुरू किया जा चुका है। गेट रैली में अंकुर कौशल, रविकात, राजीव कौशल, मलकीत सिंह, शरणजीत सिंह, मनिंदर सिंह, गुलजार, गुरनाम सिंह, विश्वनाथ, प्रदीप कुमार, मनजीत सिंह, अश्रि्वनी कुमार, बलबीर सिंह, संजीव शुक्ला, मदन लाल, नेत्र सिंह, धर्मपाल सैनी, रमेश कुमार, रामचंद्र आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी