यूपी व बिहार जा रहे लोगों को मास्क बांट कर बताई एडवाइजरी

कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान लगातार अनिवार्य सेवाओं व सुरक्षा में जुटे कर्मचारियों को सहायता तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने वाली ह्यूमन हेल्पेज सोसायटी नंगल ने शुक्रवार को भी सेवा को जारी रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 04:21 PM (IST)
यूपी व बिहार जा रहे लोगों को मास्क बांट कर बताई एडवाइजरी
यूपी व बिहार जा रहे लोगों को मास्क बांट कर बताई एडवाइजरी

जागरण संवाददाता, नंगल : कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान लगातार अनिवार्य सेवाओं व सुरक्षा में जुटे कर्मचारियों को सहायता तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने वाली ह्यूमन हेल्पेज सोसायटी नंगल ने शुक्रवार को भी सेवा को जारी रखा है। सुबह करीब 10 बसों में प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश व बिहार जाने के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाए लोगों में सोसायटी की अध्यक्षा सोनिया सैनी ने मास्क वितरित किए।

उन्होंने बताया कि शहर से जा रहे मजदूरों व अन्य लोगों को यह बताया गया कि सभी मास्क का प्रयोग जरूर करें, तभी हम कोरोना के विरूद्ध जारी जंग को जीत सकते हैं। इस मौके पर नंगल सिविल अस्पताल के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश तथा अन्य अधिकारियों ने भी शहर से रवाना हो रहे मजदूरों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते रहने के बारे अपील की।

chat bot
आपका साथी