आढ़तियों ने की आर्डिनेंस रद करने की मांग

आढ़ती एसोसिएशन घनौली की बैठक वीरवार को अनाज मंडी घनौली में प्रधान नरिदरपाल सिंह की अध्यक्षता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:02 PM (IST)
आढ़तियों ने की आर्डिनेंस रद करने की मांग
आढ़तियों ने की आर्डिनेंस रद करने की मांग

संवाद सूत्र, घनौली : आढ़ती एसोसिएशन घनौली की बैठक वीरवार को अनाज मंडी घनौली में प्रधान नरिदरपाल सिंह की अध्यक्षता हुई। इस दौरान सदस्यों ने बताया कि जो आर्डिनेंस केंद्र सरकार द्वारा पास किया गया है। वह किसान विरोधी है और यह आर्डिनैंस किसानों और आढ़तियों दोनों के लिए मारू साबित होगा। उन्होंने सरकार से मांग की आने वाले धान के सीजन दौरान पासों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए, जिससे किसानों और आढ़तियों को परेशानी न हो। इस मौके पर अजैब सिंह, बलदेव सिंह, जगपाल सिंह, दिदार सिंह, हरविदर सिंह, जसविदर सिंह आढ़तियों अलावा अहमदपुर जदीद बहुउद्देश्य सहकारी सभा के नुमाइंदे माक्खन सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी