टिप्पर और ट्रक में टक्कर, कोई घायल नहीं

रूपनगर रूपनगर में बुधवार सुबह करीब पांच बजे रेलवे स्टेशन के फाटकों के पास चौक में एक रेत से भरे टिप्पर तथा ट्रक में टक्कर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 10:11 PM (IST)
टिप्पर और ट्रक में टक्कर, कोई घायल नहीं
टिप्पर और ट्रक में टक्कर, कोई घायल नहीं

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर में बुधवार सुबह करीब पांच बजे रेलवे स्टेशन के फाटकों के पास चौक में एक रेत से भरे टिप्पर तथा ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन टिप्पर तथा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार रेत से भरा टिप्पर पीबी 12 टी 7249 रूपनगर चंडीगढ़ मार्ग पर रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहा था तथा नालागढ़ यूनियन का ट्रक एचपी 64-3264 भरतगढ़ से फगवाड़ा को जा रहा था। जब ट्रक रेलवे फाटक पार करके हेडव‌र्क्स पुल की ओर मुड़ने लगा तो उसकी टक्कर टिप्पर से हो गई तथा टिप्पर ट्रैफिक पुलिस की चौकी के साथ सड़क किनारे लगे एंगल को तोड़ते हुए उपर चढ़ गया।

chat bot
आपका साथी