संत शादी सिंह की पुण्यतिथि पर लगाए कैंप में जुटाया 80 यूनिट रक्त

रूपनगर के गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पुराण सहिब में संत बाबा शादी सिंह की पुण्य तिथि के मौके लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी ने मानवता के हित में विशाल रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:51 PM (IST)
संत शादी सिंह की पुण्यतिथि पर लगाए कैंप में जुटाया 80 यूनिट रक्त
संत शादी सिंह की पुण्यतिथि पर लगाए कैंप में जुटाया 80 यूनिट रक्त

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पुराण सहिब में संत बाबा शादी सिंह की पुण्य तिथि के मौके लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी ने मानवता के हित में विशाल रक्तदान कैंप लगाया। इस दौरान रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने डा. रोली अग्रवाल के नेतृत्व में 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया। संत बाबा खुशहाल सिंह व संत बाबा अवतार सिंह की अध्यक्षता में लगाए गए इस कैंप में नवांशहर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर तथा रोटरी जिला 3080 के पूर्व गवर्नर एवं विख्यात सर्जन डा. आरएस परमार मुख्य अतिथि को रूप में शामिल हुए। उन्होंने कैंप का उद्घाटन करते हुए रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर सर्टिफिकेट भी भेंट किए। डा. परमार ने कहा कि रक्तदान सेवा मानवता के हित में सबसे बड़ी सेवा है, इसलिए हर स्वस्थ नागरिक को रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि रक्त का आज तक कोई विकल्प नहीं बना है। विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने रक्तदान करने वालों की सराहना कर कहा कि किसी के प्राण बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, इसलिए हर किसी को यह पुण्य कमाना चाहिए। कैंप को सफल बनाने में कंवलजीत सिंह बाबा सहित रूपिदर सिंह, अनवीर सिंह, जीवन कुमार, सोमनाथ शर्मा व विकास वासुदेवा आदि ने भी विशेष योगदान दिया। शिवालिक एवेन्यू में लड़कियों का एचबी चेक कर आयरन की गोलियां दीं जागरण संवाददाता, नंगल: भारत विकास परिषद की ओर से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जारी प्रयासों के रविवार को शिवालिक एवेन्यू की भट्ठा कालोनी की झुग्गी बस्ती में लड़कियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। परिषद के प्रधान डा. ज्ञानेंद्र जैरथ ने बताया कि 10 से 18 वर्ष तक की 20 लड़कियों का एचबी चेक किया गया, ताकि समय पर लड़कियों में पाई जाने वाली शारीरिक कमियों को दूर करके उन्हें जीवन भर के लिए तंदुरुस्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम आया है, उनमें आयरन तथा फोलिक एसिड की गोलिया मुफ्त में वितरित की गई हैं। इस दौरान भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर केके सूद, महिला प्रमुख डॉ. जीवन लता, सचिव सुदर्शन गुलेरिया, सीनियर पदाधिकारी पंडित अमरनाथ शर्मा, नीलम कपिला, बीडी कपिला, चंद्रकाता, ओपी पुरी, निर्मल पुरी, जेपी शारदा, एसके चोपड़ा, दीपक नंदा व कुलजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी