वार्षिक कैंप में जुटाया 62 यूनिट रक्त

चमकौर साहिब समाज सुधार मंच और यूथ केयर सोसयाटी पंजाब ने नेहरू युवा केंद्र रूपनगर की सरपरस्ती में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साहिबजादा बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह की याद में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:31 PM (IST)
वार्षिक कैंप में जुटाया 62 यूनिट रक्त
वार्षिक कैंप में जुटाया 62 यूनिट रक्त

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: समाज सुधार मंच और यूथ केयर सोसयाटी पंजाब ने नेहरू युवा केंद्र रूपनगर की सरपरस्ती में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साहिबजादा बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह की याद में रक्तदान कैंप लगाया गया। सिविल अस्पताल रूपनगर की ब्लड बैंक की टीम ने 62 यूनिट रक्त एकत्र किया। कैंप का उद्घाटन डीएसपी चमकौर साहिब सुरजीत सिंह विर्क ने नौजवानों को ऐसे कैंप लगाने और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की प्रेरणा दी। इस मौके हलका इंचार्ज हरमोहन सिंह संधू, संदीप सैनी बेला, चेयरमैन मार्केट कमेटी चमकौर साहिब करनैल सिंह बजीदपुर, अमनदीप सिंह मांगट, विजय शर्मा ने रक्तदानियों को सर्टिफिकेट बाटे। कैंप को सफल बनाने में खालसा स्कूल के प्रिसिपल गुरिदर सिंह भंगू, लखवीर सिंह लक्खी हाफिजाबाद, यूथ नेता कुलदीप सिंह ओइंद, दीदार सिंह डेहर, जिला प्रधान बलजिदर सिंह धनौरी, बिदा मान बलौंगी, कोच सतनाम सिंह रामगढ़, सुरमुख सिंह ढंगराली, गुरविदर सिंह मुंडियां, डा. बहादुर सिंह, रमिदर सिंह खाबड़ा, परमजीत सिंह पम्मा, रघुबीर सिंह मड़ौली ने भी सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी