कोटला पावर हाउस में करवाया सर्वे, लिए 44 सैंपल

गांव कोटला पावरहाउस में वीरवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवाक को सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी कीरतपुर साहिब डॉ. राम प्रकाश सरोआ की अध्यक्षता में सेहत विभाग की टीमों ने क्षेत्र में सर्वे कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:56 PM (IST)
कोटला पावर हाउस में करवाया सर्वे, लिए 44 सैंपल
कोटला पावर हाउस में करवाया सर्वे, लिए 44 सैंपल

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : गांव कोटला पावरहाउस में वीरवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवाक को सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी कीरतपुर साहिब डॉ. राम प्रकाश सरोआ की अध्यक्षता में सेहत विभाग की टीमों ने क्षेत्र में सर्वे कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिग की गई।

कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे सीआइएसफ में कार्यरत अशोक कुमार 58 की कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। डॉ. सरोआ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए गांव के 44 के करीब लोगों के कोरोना वायरस संबंधी सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए पटियाला भेजा गया है। एक-दो में सैंपलों की रिपोर्ट आ जाएगी। सैंपलिग टीम में सीएचओ राजदीप कौर, सीएचओ अरविदर कौर, एलटीइ सुरिदर सिंह, सुखदीप सिंह एसआइ, एसएमआइ सिकंदर सिंह ढेर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी