जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर ठगे 25 लाख

आनंदपुर साहिब पुलिस ने जमीनी मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 10:52 PM (IST)
जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर ठगे 25 लाख
जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर ठगे 25 लाख

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब पुलिस ने जमीनी मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रमुख भारत भूषण ने बताया कि सुखमिदर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मोहल्ला अटारीवाला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लुधियाना मजारा में टायर की दुकान करता है। उसने मजारा में उसकी पत्नी पुष्पा देवी और भाई जसविदर सिंह से आठ मरले जमीन खरीदी और रजिस्ट्री करवाने के बाद धोखे से 25 लाख रुपये की ठगी मार ली । रजिस्ट्री के बाद उसके खाते में पैसे न होने के कारण 25 लाख के चेक बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपित व्यक्ति ने बकाया 25 लाख की राशि को देने से भी मना कर दिया। इसके बाद शिकायत पर जिला पुलिस प्रमुख ने जांच की, जिसमें उसे आरोपित पाया गया। इसके बाद आरोपित गुरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी