भीख मांगने वाले 20 बच्चों को पकड़ा, चेतावनी देकर छोड़ा

जिला बाल सुरक्षा यूनिट की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को 20 बच्चों को सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगते हुए पकड़ा गया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:10 AM (IST)
भीख मांगने वाले 20 बच्चों को पकड़ा, चेतावनी देकर छोड़ा
भीख मांगने वाले 20 बच्चों को पकड़ा, चेतावनी देकर छोड़ा

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिला बाल सुरक्षा यूनिट की ओर से शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को 20 बच्चों को सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगते हुए पकड़ा गया है, जिनकी काउंसलिग करते हुए उनके माता-पिता को मौके पर बुलाया गया तथा समझाया गया कि भीख मांगना या मंगवाना कानूनी रूप से अपराध है।

जिला बाल सुरक्षा अफसर राजिदर कौर ने बताया कि अगर कोई बच्चा भीख मांगता पकड़ा गया तो उसके माता पिता पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 76 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है जिसके पांच साल तक की सजा व एक लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद चेतावनी देते हुए व लिखित रूप से लेने के बाद पकड़े गए बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि अगर कोई बच्चा भीख मांगता नजर आए तो उसे भीख के रूप में पैसे या कोई अन्य वस्तु देने की बजाए उसे समझाया जाए कि वो पढ़ाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मजबूर बच्चे को राशन या किसी अन्य सहायता की जरूरत है तो उसे फोन नंबर 01881-222299 पर जिला प्रशासन के साथ संपर्क करते हुए अपनी जरूरत के बारे बताना चाहिए।

chat bot
आपका साथी