जीवन का हर पल बहुमूल्य, अच्छे कार्यो में लगाएं: संत माधवानंद

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के मोहल्ला राम नगर में नवनिर्मित मणिमहेश मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठापना क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
जीवन का हर पल बहुमूल्य, अच्छे कार्यो में लगाएं: संत माधवानंद
जीवन का हर पल बहुमूल्य, अच्छे कार्यो में लगाएं: संत माधवानंद

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के मोहल्ला राम नगर में नवनिर्मित मणिमहेश मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठापना कार्यक्रम वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रतिष्ठापित की जाने वाली मूर्तियों की पूजा-अर्चना के मौके पर पंडितों ने सुनील दत्त व अनिल कुमार की अगुवाई में मंत्रोच्चारण किया। कोटला कलां ऊना के राधा कृष्ण मंदिर के संचालक राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी के परम शिष्य संत माधवानंद ने भक्तों का मार्गदर्शन करते कहा कि जीवन के हर बहुमूल्य पल को कीमती समझ कर अच्छे कार्यो की ओर लगाना चाहिए। भक्ति के महत्व पर उन्होंने कहा कि जीवन में भक्ति मार्ग पर चलने वाले प्राणी ही प्रभु की अपार कृपा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से धर्म प्रचार के लिए किए इस कार्य के परिणाम सार्थक आएंगे।

आयोजन समिति के कर्म चंद, संतोष कुमारी ने माध्वानंद जी को सम्मानित किया। शुक्रवार 21 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम में पूनम देवी, अंजु, रीतिका, सीमा, संतोष, गुरमीत कौर, योगाचार्य राणा रछपाल सिंह, रणबीर सिंह, अमित कुमार, संदीप शर्मा, कुलदीप चंदेल, नीतु, आज्ञा राम, सुभाष सैनी, बलवंत राय, रिंकू सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी