निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर स्टार सोशल पब्लिक क्लब की ओर से दशमेश नगर में नि:शुल्क दांत एवं मेडिकल चेकअप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 07:02 PM (IST)
निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया
निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर

स्टार सोशल पब्लिक क्लब की ओर से दशमेश नगर में नि:शुल्क दांत एवं मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस मौके पर दांतों के स्पेशलिस्ट डॉ. जैसमीन कौर ने दांतों का चेकअप किया। वहीं, दांतों की संभाल संबंधी मरीजों को जागरूक भी किया। क्लब की ओर से मरीजों को निशुल्क टूथ ब्रश, टूथ पैस्ट तथा दवाईयां आदि दी गई। इस कैंप का उद्घाटन बाबा अवतार ¨सह टिब्बी साहिब वाले तथा विधायक अमरजीत ¨सह संदोआ ने किया। इस मौके क्लब के प्रधान ¨मटू सराफ ने समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पार्षद कुलवंत ¨सह, नेहरू युवा केंद्र से सु¨रदर सैनी, हरनेक ¨सह, मनीश पुरी, बलदेव ¨सह, महेश कुमार ¨सगला, देव कुमार थापा, कंवलजीत ¨सह, अमीत जैन, बोबी, अमनप्रीत कोहली, रजीव अग्रवाल, संदीप लांबा, गुर¨वदर ¨सह, शिव गर्ग, राजेश भाटिया, राजेश थापा, एसएस दूबे, जसवंत ¨सह, परमजीत ¨सह सत्याल दीदार ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी