पांच दिन में बैठक का समय नहीं दिया तो अपनाएंगे संघर्ष का रास्ता

जागरण संवाददाता, रूपनगर कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन सिविल अस्पताल रूपनगर की ओर से प्रधान शंकर लाल की अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:28 PM (IST)
पांच दिन में बैठक का समय नहीं दिया तो अपनाएंगे संघर्ष का रास्ता
पांच दिन में बैठक का समय नहीं दिया तो अपनाएंगे संघर्ष का रास्ता

जागरण संवाददाता, रूपनगर

कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन सिविल अस्पताल रूपनगर की ओर से प्रधान शंकर लाल की अगुआई में अपनी मांगों संबंधी एसएमओ रूपनगर भारती रत्न को मांगपत्र दिया गया। इस मांगपत्र की प्रति डीएमसी डॉ.मुकेश महाजन तथा सिविल सर्जन रूपनगर डॉ.हर¨मदर कौर सोढ़ी को भी दी गई है। सिविल अस्पताल में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों संबंधी एसएमओ भारती रत्न के साथ विचार करने के लिए बैठक का समय मांगा गया है। अपनी मांगों संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान शंकर लाल ने बताया कि ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती, कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता और ईएसआइ कार्ड लागू करने, वर्दी, दस्ताने, सेफ्टी बूट देने, सुरक्षागार्डो को टार्च जारी करना मुख्य मांगें हैं। यूनियन द्वारा अपनी मांगों के बारे में बताने के लिए एसएमओ से बैठक के लिए पांच दिन के अंदर अंदर समय देने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अगर उनको समय न दिया गया तो यूनियन को अगली कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान जो भी कार्रवाई की जाएगी, उसकी सारी जिम्मेवारी एसएमओ भारती रत्न की होगी। इस मौके पर सेक्रेटरी विक्रम ¨सह, हरप्रीत ¨सह, बृज मोहन, अशोक कुमार, रमन, बल¨जदर ¨सह, मनोज कुमार, अमनजोत ¨सह लाली, कमलेश कुमारी, ममता, हनी, सुनील कुमार, मोंटी, मानव, बहादुर ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी