एनएफएल की खंडहर इमारत में दस दुकानें बनाने के लिए हुई बोली

जागरण संवाददाता, नंगल केंद्र सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई की ओर से आज सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:01 PM (IST)
एनएफएल की खंडहर इमारत में दस दुकानें बनाने के लिए हुई बोली
एनएफएल की खंडहर इमारत में दस दुकानें बनाने के लिए हुई बोली

जागरण संवाददाता, नंगल

केंद्र सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई की ओर से आज सोमवार को अपने अधीन आते क्षेत्र वार्ड नंबर 14 में दशकों से खंडहर पड़ी पोल्टरी फार्म की खंडहर इमारत में दुकानें बनाने के लिए बोली प्रक्रिया पूरी कर दी है। एनएफएल के इस फैसले से इस इलाके के परेशान लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है वहीं बोली हो जाने से कंपनी को भी लाखों का फायदा मिलने जा रहा है। स्थानीय अधिकारिायों की मौजूदगी में 10 दुकानों की हुई बोली से कंपनी के लिए 54 लाख 6 हजार का राजस्व पैदा हो गया है। बोली देने के लिए लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी। 151.71 स्केयर फीट क्षेत्र में पहली व 10 नंबर दुकान का क्षेत्र 151.71 स्केयर फीट है जबकि 2 से 9 नंबर तक की दुकानों का क्षेत्र 148.67 स्केयर फीट है। 11 महीने के बाद एग्रीमेंट को रिन्यू करने के आधार पर अलाट की जाने वाली दुकानों से प्रति माह 2.82 रुपये स्केयर फीट के हिसाब से किराया भी वसूला जाएगा। रेनोवेशन, इलेक्ट्रिसिटी मीटर आदि चार्जिज दुकान मालिकों को देने होंगे।

chat bot
आपका साथी