29 को जीएस रिजोर्ट में होगा शराब ठेकों का नीलामी ड्रॉ

जागरण संवाददाता, रूपनगर जिले में 29 मार्च को शराब के ठेके ड्रॉ द्वारा अलाट किए जाएंगे। यह विचार स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:53 PM (IST)
29 को जीएस रिजोर्ट में होगा शराब ठेकों का नीलामी ड्रॉ
29 को जीएस रिजोर्ट में होगा शराब ठेकों का नीलामी ड्रॉ

जागरण संवाददाता, रूपनगर

जिले में 29 मार्च को शराब के ठेके ड्रॉ द्वारा अलाट किए जाएंगे। यह विचार सहायक आबकारी तथा कर कमिश्नर सालिन वालिया ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि रूपनगर जिले को चार ग्रुपों में बांटा गया है। जिनमें रूपनगर शहरी, मो¨रडा शहरी, नंगल शहरी तथा नूरपुरबेदी रूरल बनाए गए हैं। पर्ची फीस 75 हजार रूपये प्रति ग्रुप के हैं। इच्छुक व्यक्ति 75 हजार रूपये फीस के तौर पर जमा करवा सकता है। पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है जो, 27 मार्च तक चलेगी। 28 मार्च को पर्चियों की जांच जबकि 29 मार्च को जीएस स्टेट में ड्रॉ द्वारा ठेके अलाट किए जाएंगे। वालिया ने बताया कि स्टेट बैंक आफ पटियाला रूपनगर में नकद पर्ची फीस जमा करवाई जा सकती है, जिसके लिए 25 एवं 26 मार्च को छुट्टी वाले दिन भी बैंक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि सहायक आबकारी एवं कर कमिश्नर दफ्तर के अलावा आईसीआईसीआई तथा एक्सिस बैंक में आनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा। जबकि विशेष जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 01881-220486 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी