डीसी ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर के लघु सचिवालय में डीसी गुरनीत तेज ने सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 06:30 PM (IST)
डीसी ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
डीसी ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के लघु सचिवालय में डीसी गुरनीत तेज ने सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया । वहीं निर्धारित लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करने की हिदायतें भी जारी की। इस बैठक में सिविल सर्जन सहित उनके दफ्तर के सारे प्रोग्राम अफसर, जिले के सभी सीनियर मेडिकल अफसर तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक के शुरू में ही सिविल सर्जन डाक्टर हर¨मदर कौर सोढी ने डीसी के समक्ष विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अलावा फरवरी माह की सारी रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर उन्होंने गर्मी व बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव व उपचार संबंधी विशेष पोस्टर भी जारी किया। इस बैठक में एडीसी (ज) अमनदीप बांसल सहित एडीसी (विकास) सतीश चंद्र वशिष्ट, एसडीएम रूपनगर उदयदीप ¨सह सिद्धू, एसडीएम आनंदपुर साहिब राकेश कुमार गर्ग, एसडीएम चमकौर साहिब नवरीत सेखों, एसडीएम नंगल सुभाष बांसल, डीडीपीओ सु¨रदर ¨सह, सहायक सिविल सर्जन डाक्टर रीता, डाक्टर मुकेश भाटिया, डाक्टर आरपी ¨सह, डाक्टर मुकेश सोंधी, जिला प्रोग्राम मैनेजर रितिका, रोटरी अध्यक्ष डाक्टर ऊषा भाटिया तथा अन्य अधिकारी हाजिर थे।

अरूण कुमार पुरी ------

chat bot
आपका साथी