फार्मेसी कॉलेज बेला में 15 दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 15 दिवसीय फैक्लटी प्रोग्राम शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 10:34 PM (IST)
फार्मेसी कॉलेज बेला में 15 दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
फार्मेसी कॉलेज बेला में 15 दिवसीय फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार से 15 दिवसीय फैक्लटी डवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया है, जोकि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन की ओर से प्रायोजित है। इस प्रोग्राम को करवाने के लिए पिछले समय दौरान बाकायदा एआइसीटीइ ने कॉलेज प्रबंधन को पांच लाख रुपये की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई थी। पहले दिन फार्मेसी क्षेत्र की विख्यात हस्ती डॉ. वीके कपूर सहित आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा के डायरेक्टर डॉ. जीडी गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रोग्राम का आगाज किया। इससे पहले बेला फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सैलेश शर्मा ने मुख्य अतिथियों सहित अन्य का स्वागत किया। प्रोग्राम आयोजन कमेटी की सचिव डॉ. रिचा गुप्ता ने बताया कि इस प्रोग्राम में उत्तर भारत के 15 विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों से 40 फैकल्टी मेंबर हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस मौके मुख्य अतिथि डॉ. वीके कपूर ने अपने पूरे शिक्षक जीवन के तजुर्बों के बारे फैकल्टी मेंबरों के साथ चर्चा की। इसके अलावा डॉ. जीडी गुप्ता ने अध्यापकों व विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव के विषय पर विचार रखे। बेला फार्मेसी कॉलेज में फार्मास्यूटिकल विभाग प्रमुख डॉ. संदीप कुमार ने क्वालिटी इन हायर एजुकेशन विषय पर लेक्चर देते हुए यह बताया कि विद्यार्थियों व अध्यापकों को पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए कैसे प्रयास अपनाने चाहिए। मंच का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर गुरमिदर कौर ने किया।

chat bot
आपका साथी