पूर्व सैनिकों व विधवाओं को चेक बांटे

जागरण संवाददाता, रूपनगर डीसी करनेश शर्मा ने आठ जरूरतमंद पूर्व सैनिकों व विधवाओं को 52 हजार रुपये

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:46 PM (IST)
पूर्व सैनिकों व विधवाओं को चेक बांटे

जागरण संवाददाता, रूपनगर

डीसी करनेश शर्मा ने आठ जरूरतमंद पूर्व सैनिकों व विधवाओं को 52 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस मौके पर डीसी शर्मा ने बताया कि जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों की हमेशा मदद करता आया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा कि पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए सरकार की ओर से चलाई गई स्कीमों के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं तथा उनको पेश आ रही मुश्किलों को भी सुलझाएं। इस मौके पर जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर लेफ्टिनेंट सेवानिवृत जसबीर ¨सह बोपाराय ने बताया कि हर साल हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर रूपनगर की ओर से शहीद सैनिकों की याद में जनता में टोकन फ्लैग झंडे बांटे जाते हैं एवं जनता फ्लैग डे पर दान करती हैं। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर 2015 को जिले में लगभग सात लाख 65 हजार रुपये की राशि इकट्ठी हुई थी। इसमें से 40 फीसद राज्य स्तर पर भेज दी जाती है जबकि 60 प्रतिशत फंड पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों की भलाई के लिए खर्च करने व युद्ध दौरान अपंग हुए फौजियों को राहत देने के लिए प्रयोग की जाती है।

chat bot
आपका साथी