पहले दिन 3942 बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप्स

संवाद सहयोगी, रूपनगर सेहत विभाग की ओर से रविवार से जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किय

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 07:44 PM (IST)
पहले दिन 3942 बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप्स

संवाद सहयोगी, रूपनगर

सेहत विभाग की ओर से रविवार से जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। 27 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सेहत विभाग की टीमें स्लम एरिया सहित झुग्गी झोंपड़ी व ईंट भट्ठों पर जाकर वहां रहने वाले बाहरी राज्यों के परिवारों के जीरो से पांच साल तक हर बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी। अभियान के पहले दिन 3942 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई।

इस अभियान की शुरूआत मुस्लिम बस्ती में जिला टीकाकरण अफसर डॉ. मुकेश सोंधी ने की। उन्होंने कहा कि पहले दवाई पी चुके या बीमार अथवा नव जन्मे बच्चे को भी दवाई पिलाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि आज पहले दिन पीएचसी भरतगढ़ में 613, नूरपुरबेदी में 452, चमकौर साहिब में 598, कीरतपुर साहिब में 674, मो¨रडा में 225, आनंदपुर सराहिब में 417, राज नगर में 133, रूपनगर में 750 जबकि नंगल बीबीएमबी में 80 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई है।

chat bot
आपका साथी