सोसाइटी ने रोकी कर्मचारियों की ग्रेच्यूट

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के गुरु गो¨बद ¨सह सुपर थर्मल प्लांट की इंप्लाइज फेडरेशन पीएसईबी के महा

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 08:32 PM (IST)
सोसाइटी ने रोकी कर्मचारियों की ग्रेच्यूट

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के गुरु गो¨बद ¨सह सुपर थर्मल प्लांट की इंप्लाइज फेडरेशन पीएसईबी के महासचिव अमरजीत ¨सह ने आज डीसी से मुलाकात करते हुए उन्हें दी न्यू सतलुज कोआप्रेटिव लेबर सोसाइटी रूपनगर द्वारा रोकी गई कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी जारी करवाने की गुहार लगाई है। उन्होंने डीसी को मांगपत्र देते हुए बताया कि इस सोसाइटी के द्वारा थर्मल प्लांट के मुख्य इंजीनियर सिविल के पास एकर फरवरी 2005 से 28 फरवरी 2011 तक लगातार छह साल काम किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रेच्यूटी एक्ट 1972 की धारा चार के अनुसार अगर कोई सोसाइटी कहीं पांच साल लगातार काम करती है तो उसे अपने कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी की रकम नियमानुसार अदा करनी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी के द्वारा लगातार छह सराल काम तो किया गया लेकिन अपने कर्मचारियों को ग्रेच्यूटी की रकम मात्र तीन साल की अदा की गई है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने अनेकों बार सोसाइटी से पूरी ग्रेच्यूटी जारी करने की मांग भी की लेकिन सोसाइटी ने अभी तक साल 2005-06, 2006-07 तथा साल 2007-08 की बनती ग्रेच्यूटी अदा नहीं की है। उन्होंने डीसी से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कर्मचारियों को उनकी बनती ग्रेच्यूटी की रकम अदा करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी