मिशन स्वच्छ भारत को सहयोग देकर चलाया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल शहर के वार्ड चार में बरसात के मद्देनजर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। इस

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 06:37 PM (IST)
मिशन स्वच्छ भारत को सहयोग देकर चलाया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर के वार्ड चार में बरसात के मद्देनजर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत वार्ड में झाड़ियों का सफाया करके स्वच्छता बनाने का प्रयास किया गया है। लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के बारे जागरूक करते हुए भाजपा के वार्ड नंबर 4 के इंचार्ज रमन शर्मा ने बताया कि वार्ड के विभिन्न जगहों तथा सड़कों के आस-पास झाड़ियों व कांग्रेस घास को साफ किया जा चुका है। वार्ड में विकास कार्य जारी है। उन्होंने उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल तथा नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वार्ड में बिना भेदभाव से शुरू किए गए विकास कार्य जारी हैं। विकास की गति जारी रखी जाएगी। इस मौके पर अवतार राणा, विजय कुमार, बब्बू, इंद्रजीत, बलदेव आदि ने भी उद्योग मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड में चल रहे कार्यो में और तेजी लाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी