सकारात्मक विचारों से ही स्वस्थ शरीर की प्राप्ति संभव : शीलू दीदी

जागरण संवाददाता, नंगल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नंगल की ओर से प्राणी मात्र को

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 06:06 PM (IST)
सकारात्मक विचारों से ही स्वस्थ शरीर की प्राप्ति संभव : शीलू दीदी

जागरण संवाददाता, नंगल

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नंगल की ओर से प्राणी मात्र को धर्म मार्ग से जोड़ने के मकसद से आयोजित अमिट छाप छोड़ता हुआ संपन्न हो गया। नया नंगल के सेक्टर चार के आफिसर क्लब में 'स्वच्छ मन स्वच्छ भारत' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पांच महाद्वीपों के 65 से अधिक देशों में आयोजित अध्यात्मिक सम्मेलनों में विचार व्यक्त कर चुकीं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शीलू दीदी ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत शारीरिक रोगों का कारण मन की नकारात्मक सोच है। मात्र शारीरिक योगाभ्यास संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए काफी नहीं है। मन के विचारों को सकारात्मक एवं स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिदिन राज योग के अभ्यास की अति आवश्यकता है। राज योग एक सर्वोत्तम पद्धति है जिसमें मन और तन दोनों का इलाज संभव है। स्वच्छ मन द्वारा ही पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत के सपने को साकार रूप देने के प्रयास शुरू किए हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ पर सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने बैंड की धुन से शीलू दीदी का स्वागत किया। एनएफएल के जीएम निरलेप सिंह मुख्यातिथि तथा एसके शुक्ला जीएम ओएंडएम तथा नगर कौंसिल के चेयरमैन अशोक पुरी ने स्थानीय संचालिका बीके पुष्पा तथा शीलू दीदी के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके लोक कल्याण की कामना की।

कार्यक्रम में सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भट्टों गांव के नन्हें मुन्ने छात्रों ने भंगड़े की प्रस्तुति से समां बांध कर रख दिया। शहर के समाज सेवक एडवोकेट अशोक मनोचा तथा केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी ने संस्था की मुख्य प्रवक्ता शीलू दीदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनकी ओर से प्राणी मात्र के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी