जेक ऊपर उठने से तारों में उलझा टिप्पर, शहर में 14 घंटे बंद रही बिजली

नूरपुरबेदी वीरवार देर रात बस अड्डे में नूरपुरबेदी से रूपनगर मुख्य मार्ग से गुजरते एक टिप्पर अचानक जैक के उठ जाने के कारण सड़क के आरपार गुजरती हाई वोल्टेज तारों में उलझ गया और पूरा शहर अंधेरे में चला गया। करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई सुचारू की। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 09:52 PM (IST)
जेक ऊपर उठने से तारों में उलझा टिप्पर, शहर में 14 घंटे बंद रही बिजली
जेक ऊपर उठने से तारों में उलझा टिप्पर, शहर में 14 घंटे बंद रही बिजली

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

वीरवार देर रात बस अड्डे में नूरपुरबेदी से रूपनगर मुख्य मार्ग से गुजरते एक टिप्पर अचानक जैक के उठ जाने के कारण सड़क के आरपार गुजरती हाई वोल्टेज तारों में उलझ गया और पूरा शहर अंधेरे में चला गया। करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई सुचारू की। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि तारें आपस से टकराने के कारण तुरंत बिजली ट्रिप हो गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वीरवार रात्रि करीब 9 बजे हादसे की सूचना मिलने पर पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार जब अचानक बिजली की स्पार्किंग हुई तो एकदम शहर में अंधेरा छा गया। जब उन्होंने दुकानों से बाहर आकर देखा कि एक टिप्पर जिसका जैक उठा हुआ था और वह मुख्य मार्ग की हाई वोल्टेज तारों में उलझा हआ था। इस दौरान लोगों ने मुख्य मार्ग से गुजरते अन्य वाहनों को हादसे से बचाने के लिए तुरंत रोककर इसकी जानकारी पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एएसआई बलवीर कुमार और जेई बलवीर ¨सह ढिल्लों ने मौके देखा और मुख्य मार्ग पर टिप्पर में उलझी तारों को काट के प्रभावित हुए ट्रैफिक को चालू करवाया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा टिप्पर के जैक में आई खराबी के कारण हुआ है। 14 घंटे बद सुचारू हो पाई बिजली सप्लाई इस हादसे के चलते दो ट्रांसफार्मरों से जुड़े शहर के कुछ हिस्से की विभाग के अधिकारियों द्वारा सख्त मेहनत के उपरांत करीब 14 घंटे बाद प्रभावित हुई बिजली सप्लाई चालू कर दी। मगर हादसे कारण बिजली के कुछ पोल और तारों का नुकसान हुआ है दूसरी तरफ विभाग के जेई बलवीर ¨सह ढिल्लों ने कहा कि टिप्पर चालक द्वारा जो नुकसान किया गया है उसका एस्टीमेट बनाकर वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी