रमेश गुलाटी दुबारा बने श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, नंगल : श्री सनातन धर्म सभा नंगल के रविवार को हुए आम इजलास में कार्यकारिणी का

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 05:59 PM (IST)
रमेश गुलाटी दुबारा बने श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, नंगल :

श्री सनातन धर्म सभा नंगल के रविवार को हुए आम इजलास में कार्यकारिणी का पुन: गठन कर दिया गया है। तीन साल के लिए गठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से रमेश गुलाटी को अध्यक्ष चुना गया है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से संदीप शर्मा को महासचिव तथा कोषाध्यक्ष का पदभार मनमोहन शर्मा को सौंपा गया है। सभा के वरिष्ठ सदस्यों शाम लाल घई, चंद्र कुमार बजाज, सुभाष कपिला, सुरेश मलिक, राकेश शर्मा पिंकी, अमर सिंह परमार, नंद लाल सोहल, बाबा प्रदीप शर्मा, सोहन लाल शर्मा, अविनाश शर्मा, सुनील सोबती, मोहन लाल, पं. अमर नाथ शर्मा, पार्षद विद्यासागर, एडवोकेट अनुज ठाकुर, मदन गोपाल शर्मा, हेम राज, एसएन सहदेव के अलावा भारी संख्या में सभा सदस्य मौजूद थे। सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को हार डाल कर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर बीएस डोड, महेश कालिया, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पम्मा, युद्धवीर सिंह, गणेश रत्‍‌न भारद्वाज, राकेश कुमार, विजय कुमार, सुशील गोयल, नंद किशोर शर्मा, यश संदल, केके शर्मा, मदन धीमान, देवेंद्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, महेंद्र राणा, नरेश अरोड़ा, हरीश शर्मा, मातृ मंडल की शांति देवी, दया रानी, ऊषा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी