नंगल की तीन छात्राओं ने पास की एनएमएमएस परीक्षा

जागरण संवाददाता, नंगल सरकारी कन्या सीसे स्कूल नंगल की तीन छात्राओं ने नेशनल मिन्ज कम मैरिट स्कालरश

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 07:22 PM (IST)
नंगल की तीन छात्राओं ने पास की एनएमएमएस परीक्षा

जागरण संवाददाता, नंगल

सरकारी कन्या सीसे स्कूल नंगल की तीन छात्राओं ने नेशनल मिन्ज कम मैरिट स्कालरशिप के तहत ली गई परीक्षा में स्कालरशिप हासिल की है। स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार ने बताया कि एनएमएमएस की परीक्षा में छात्रा शिवानी शर्मा, जशनप्रीत कौर, हरजिंदर कौर में से शिवानी शर्मा ने जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इन छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने वाली अध्यापकों दपिंदर कौर, ज्योति कालड़ा, राजवीर कौर, शैली पुरी, संतोष कुमार, राजेश राणा, पूनम कोहली, रोमन कुमारी, नीलम बिज, रेनू गुप्ता के प्रयासों से परीक्षा पास करने वाली तीनों छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपए की स्कालरशिप मिला करेगी।

chat bot
आपका साथी