चंदूमाजरा जी, रेलवे फाटक बंद न होने दें

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब रेलवे विभाग द्वारा गांव खमेड़ा का रेलवे फाटक बंद करने के किए जा रहे प्

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 01:02 AM (IST)
चंदूमाजरा जी, रेलवे फाटक बंद न होने दें

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

रेलवे विभाग द्वारा गांव खमेड़ा का रेलवे फाटक बंद करने के किए जा रहे प्रयास के खिलाफ पंचायतों द्वारा सांसद प्रेम ¨सह चंदूमाजरा को मांगपत्र सौंपा गया। मांगपत्र में लोगों की मुश्किलों को देखते हुए रेलवे फाटक किसी भी हालत में बंद न करने की मांग की गई है। पंचायत यूनियन के प्रधान मास्टर सुच्चा ¨सह खटड़ा, सचिव सुरजीत ¨सह ढेर ने कहा कि गांव ढेर में दो फाटक हैं, दोनों फाटकों से कई गांवों का सीधा संपर्क है। रेलवे विभाग खर्च कम करने के लिए खमेड़ा की तरफ का फाटक बंद करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि फाटक सतलुज दरिया पर बने पुल से सीधा संपर्क है। होला मोहल्ला के मौके पर यह रास्ता सीधा बाईपास का काम करता है। गांव ढेर की 80 प्रतिशत जमीन इस फाटक से पार है। इस लिए विभाग किसी भी हालत में यह फाटक बंद न करे। इस मौके पर सरपंच मास्टर मनोहर ¨सह, सरपंच सुरजीत ¨सह बेला, सरपंच मुकेश रानी, सरपंच आधार रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी