मुनीष शर्मा बने राजपुताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट

जागरण संवाददाता, नंगल समीपवर्ती जिला ऊना के गांव गोंदपुर जयचंद गाव के मुनीष शर्मा राजपुताना राइफल्

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 05:17 PM (IST)
मुनीष शर्मा बने राजपुताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट

जागरण संवाददाता, नंगल

समीपवर्ती जिला ऊना के गांव गोंदपुर जयचंद गाव के मुनीष शर्मा राजपुताना राइफल्स में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। लेफ्टिनेंट पद पर पास आऊट करने के बाद मंगलवार को घर पहुचने पर मुनीष शर्मा का उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया। मुनीष ने बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल नंगल से प्लस टू साईस तक शिक्षा प्राप्त की है। उन्होने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल अध्यापकों को दिया। गौरतलब है कि मुनीष शर्मा ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से 13 दिसंबर को कमीशन मिला। उन्होंने वर्ष 2010 में एनडीए परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उसके उपरात 2011 से लेकर 2014 तक खड़गवासला पुणे में तीन साल का अध्ययन किया। मुनीष के परिजन वर्तमान में ऊना से दो किलोमीटर दूर अजनौली गाव में परिवार सहित रहते हैं। मनीष के पिता चमन लाल शर्मा रेलवे से रिटायर्ड है और माता ऊषा रानी बीबीएमबी नंगल टाऊनशिप में अधीक्षक के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि मुनीष में बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा था। माता-पिता ने बताया कि उन्हे अपने बेटे की इस कामयाबी के ऊपर पूरा गर्व है।

chat bot
आपका साथी