मेडिकल नशा तस्कर को दस साल कैद

जागरण संवाददाता, रूपनगर रूपनगर की स्पेशल कोर्ट की जज जतिंदर कौर ने नशे में इस्तेमाल होने वाली मेडि

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:27 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:27 AM (IST)
मेडिकल नशा तस्कर को दस साल कैद

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर की स्पेशल कोर्ट की जज जतिंदर कौर ने नशे में इस्तेमाल होने वाली मेडिकल दवाओं समेत गिरफ्तार एक व्यक्ति को दोषी करार दिया है। दोषी को दस साल कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोषी को एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। अगर दोषी जुर्माना अदा न करने की स्थिति में उसे एक साल की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक 2 जून 2012 को एएसआई भगवंत सिंह की टीम ने सायं पांच बजे नए बस स्टैंड की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। उसके मिलेट्री कलर के बैग में से पुलिस को 45 सील बोतल रैक्सकोफ, 75 इजेक्शन, 44 सील पाउच (100 गोली प्रत्येक) फिनोटिल गोलियों के बरामद हुई थी। आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी कन्या पाठशाला रूपनगर के रूप में हुई थी।

chat bot
आपका साथी