आनंदपुर साहिब को ग्रांटों के गफ्फे

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 02:27 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 02:27 AM (IST)
आनंदपुर साहिब को ग्रांटों के गफ्फे

जागरण संवाददाता, नंगल

राज्य के उद्योग, वाणिज्य एवं तकनीकी शिक्षामंत्री मदन मोहन मित्तल ने अपने विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के विभिन्न गांवों में विकास के लिए रविवार को ग्रांटों के चेक व तैयार हो चुके प्रोजेक्टों के लिए धन राशि जारी करने की घोषणा की है। यहां शिवालिक कालेज ऑफ फार्मेसी में ग्रांटों के चेक बांटने आए उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल ने बताया कि इलाके के चहुंमुखी विकास के उद्देश्य से सड़क मार्गो को बेहतर बनाने के लिए 2 करोड़ 25 लाख 90 हजार, पेयजल आपूर्ति के लिए 2 करोड़ 10 लाख और ग्रामीण इलाके में गलियों व नालियों के लिए 1.2 करोड़ की ग्रांटें जारी कर दी गई हैं। अब जल्द इन सभी प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह पुन: दोहराया कि इलाके में बिना भेदभाव से राज नहीं सेवा भावना से काम किया जा रहा है। इसी मकसद से विस क्षेत्र आनंदपुर साहिब के गांवों के लिए 5 करोड़ 39 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। उक्त करोड़ों की धनराशि से जिन गांवों में विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं उनमें महैण, खानपुर, दसग्रां, जिंदबड़ी, बेला ध्यानी, भनाम, प्लासी, मोजोवाल, खेड़ा कलमेट, लोअर बस्ती दबूड़, रायपुर, दयापुर, हाजीपुर, गाजीपुर, कुलग्रां, ब्रह्मपुर लोअर, दड़ौली लोअर, मांगेवाल बाग, सद्देवाल, चक मजारी सहित 99 गांवों में अब जल्द ही सड़कों व गलियों, नालियों के निर्माण के साथ-साथ व्यवस्थित पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर जिला प्लानिंग बोर्ड रूपनगर के चेयरमैन डॉ. परमिंदर शर्मा, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन निपुन सोनी, नंगल बीजेपी अध्यक्ष कुलभूषण पुरी, पार्षद डॉ. राजेंद्र कुमार, मुकेश नढ्डा, रवि दत्त शर्मा, सरपंच मुरारी लाल, ब्राह्मण सभा के सीनियर लीडर रोजी बास, रमन शर्मा, चौधरी मोहन लाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी