पुराने पुल से नहीं छूट रहा मोह, अब चारपहिया वाहन रोकने की विधि बनी दुविधा

By Edited By: Publish:Thu, 11 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Sep 2014 01:00 AM (IST)
पुराने पुल से नहीं छूट रहा मोह, अब चारपहिया वाहन रोकने की विधि बनी दुविधा

जागरण संवाददाता, रूपनगर

इन दिनों रूपनगर वासियों का शहर में आना-जाना मुसीबतों भरा है। वजह है लोगों की सरहिंद नहर के पुराने पुल से आना जाने की पुरानी आदत ही नहीं बदल रही है। ऊपर से ट्रैफिक पुलिस ने हद कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बेरीकेट लगा दिए हैं ताकि लोग इस पुल से चारपहिया वाहन न गुजारें। पुल के साथ चमकौर साहिब मार्ग को मजबूत व चौड़ा करने के लिए तोड़ दिया गया है और वाहनों का जमघट न लगे इसलिए पुलिस ने ऐसा किया है। ऐसा करने से लोगों की परेशानी कई गुणा बढ़ गई है। बुधवार सुबह 11 बजे पुल के ऊपर हालात ये हो गए कि लोग आपस में बहसते देखे गए। करीब एक घंटा ये क्रम चलता रहा। छोटे से पुल पर मानो रेंग रेंग कर लोग गुजर रहे थे। राहगीर ने कहा कि पुराने पुल से आना जाना आसान लगता है। इसकी एक वजह ये भी है कि नए पुल से क्रास करने के बाद सड़क बुरी तरह टूटी हुई है।

बाक्स

बेरीकेट हटाकर ट्रैफिक पुलिस करे टै्रफिक कंट्रोल : तिलकराज

रूपनगर निवासी व्यापारी तिलकराज कक्कड़ ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर ट्रैफिक पुलिस लगाई जाए ताकि वह ट्रैफिक को कंट्रोल करे व आम लोगों को परेशानी न हो। लेकिन हालात बेरीकेट लगाने से ज्यादा खराब हो गए हैं।

बाक्स

चार पहिया वाहन नए पुल से लेकर जाएं लोग : अनिल कुमार

रूपनगर के जिला ट्रैफिक इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि सरहिंद नहर के साथ चमकौर साहिब के निर्माण के मद्देनजर सरहिंद नहर के पुल से चारपहिया वाहनों को रोकने के लिए बेरीकेटिंग की गई है। लोग चारपहिया वाहन सरहिंद नहर के नए पुल (राधा स्वामी सत्संग भवन) से लेकर जाएं। इससे ट्रैफिक सुचारू रहेगा।

chat bot
आपका साथी