कार व कैंटर की टक्कर, रयात एंड बाहरा के चार स्टूडेंट्स गंभीर

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 02:00 AM (IST)
कार व कैंटर की टक्कर, रयात एंड बाहरा के चार स्टूडेंट्स गंभीर

जागरण संवाददाता, रूपनगर

रूपनगर-शहीद भगत सिंह नगर मुख्यमार्ग पर आसरों के निकट कार कैंटर की सीधी टक्कर में कार सवार चार नौजवान घायल हो गए। घायल होने वाले सभी नौजवान रयात एंड बाहरा कैंपस रैलमाजरा के स्टूडेंट हैं। ये सभी बीटेक के चौथे समेस्टर में पढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल रूपनगर से दो स्टूडेंट्स को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। एक स्टूडेंट की जीभ का काफी हिस्सा कट गया। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कार में सवार कोई बचा होगा।

घटनास्थल से एकत्र जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गांव आसरों के निकट बलाचौर साइड से आ रही स्विफ्ट कार (पीबी-12एफटी-3728) व रूपनगर साइड से आ रहा कैंटर (पीबी65एच-0944) के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार आशुतोष कक्कड़ (20) पुत्र कुलभूषण कक्कड़ निवासी नेहरू नगर रूपनगर, अंकुर (22) पुत्र राज कुमार निवासी नया नंगल, गगनदीप सिंह (20) पुत्र रजिंदर सिंह निवासी लोदीमाजरा रूपनगर व सुमित (21) पुत्र धरमिंदर नया नंगल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का पता लगते ही कालेज प्रबंधकों व आसरों चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चारों नौजवानों को कार में से निकालकर सिविल अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया। वहीं, हादसे की सूचना के बाद इन नौजवानों के साथ पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स तथा पारिवारिक मेंबरों का तांता सिविल अस्पताल में लग गया। दूसरी तरफ, चौकी आसरों के इंचार्ज सोढ़ी सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जहां नौजवानों को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध करने के बाद वाहनों को सड़क के साइड करके ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया गया। जबकि केंटर चालक घटनास्थल से केंटर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी