दूध सप्लायर ने घर में छोड़ा सुसाइड नोट, नहीं मिली लाश

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 01:02 AM (IST)
दूध सप्लायर ने घर में छोड़ा सुसाइड नोट, नहीं मिली लाश

जागरण संवाददाता, रूपनगर

दूध की सप्लाई का करने वाले व्यक्ति संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। उसके घर से सुसाइड नोट मिला है। इसके आधार पर व पत्नी के बयान पर पुलिस ने दो फर्मो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता नीलम शर्मा पत्नी उमाकांत वासी नंगल रोड रूपनगर ने थाना सिटी रूपनगर में दी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह नौ तारीख को रक्षाबंधन पर अपने मायके गई हुई थी। उसके पति ने रात को फोन करके पूछा कि लड़का सो गया तो उसने (नीलम) जवाब दिया कि तुहाडा मेरा इन्ना ही साथ सी। जब वो दूसरे दिन घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था। कॉपियों-किताबों वाला हिसाब-किताब व लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि जोशी इंटरप्राइजिज कीरतपुर साहिब से वह दूध की सप्लाई लेता था। फर्म के मालिक ने दूध की बनती एक लाख रुपये की राशि की जगह ढाई लाख रुपये बना दी। दूध की सप्लाई रोक देने के कारण उसकी मार्केट खराब हो गई। जबकि सागर इंटरप्राइजिज के साथ उसने (उमाकांत) ने पहले साल साइकिल स्टेंड का काम किया था। दोनों फर्मो ने उससे खाली चेक लिए हुए थे व उसे तंग करते थे। पुलिस ने उमाकांत की पत्नी की शिकायत पर दोनों फर्मो के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जबकि अभी तक उमाकांत का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उमाकांत ने सुसाइड नोट छोड़ने के बाद क्या किया ये पुलिस तफ्तीश में ही सामने आएगा।

chat bot
आपका साथी