यूथ स्पीक फोरम में 900 विद्यर्थियों ने लिया हिस्सा

युवाओं के सशक्तिरण के साथ साथ उनके अंदर नेतृत्व के गुण को पैदा करने के लिए एआईइएसइसी ने यूथ स्पीक फोरम 2020 का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 11:15 PM (IST)
यूथ स्पीक फोरम में 900 विद्यर्थियों ने लिया हिस्सा
यूथ स्पीक फोरम में 900 विद्यर्थियों ने लिया हिस्सा

संस, राजपुरा (पटियाला) :

चितकारा यूनिवर्सिटी में एआइइएसइसी ने यूथ स्पीक फोरम 2020 का आयोजन किया। कार्यक्रम में 900 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की थीम ग्रो, इंवाल्व और इंपेक्ट था। एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में विकसित होना, जैसा आप बनना चाहते हैं उसी तरह खुद को बनाना और जो आप करें उसकी छाप दुनिया पर छोड़ना इस थीम का मुख्य आधार है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट व बॉलीवुड की अभिनेत्री संजना सांघी, बिजनेस विशेषज्ञ 23 वर्ष के उद्धमी राज समानी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर युवा फोटोग्राफर नीरज गेरा, लाइट स्पो‌र्ट्स एयरक्राफ्ट में अकेले एटलांटिक महासागर को पार करने वाली आरोही पंडित व दिल्ली ड्यूटी फ्री सर्विसेज के हेड आफ द रिटेल अरुण चौधरी वक्ताओं में शामिल थे। एआइइएसइसी युवाओं द्वारा चलाया जा रहा संगठन है। एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए सक्रिय है जो कि समाज में विभाजन की बाधाओं को दूर करने के लिए अग्रसर है।

chat bot
आपका साथी