ऑनलाइन दिए योग के टिप्स

पटियाला हेल्थ अवेयरनेस सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 11:36 PM (IST)
ऑनलाइन दिए योग के टिप्स
ऑनलाइन दिए योग के टिप्स

जेएनएन, पटियाला : हेल्थ अवेयरनेस सोसायटी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। परंतु समय की नजाकत लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेंस होने के कारण यह दिवस बारादरी गार्डन की बजाय ऑनलाइन मनाया गया। ब्रह्मा शर्मा योग साधक ने ऑनलाइन ही योगा टिप्स बताते हुए और बाकी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में रह कर उनकी तरफ से दिखाए टिप्स और योगा करते रहे। डॉ. सीएस आनंद और अंतरराष्ट्रीय योग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी कि आज से पांच हजार साल पहले इस योग को अपनाया गया, जोकि अब सभी विश्व में इसका प्रतिनिधित्व हो रहा है। प्रधान जसवंत सिंह ने ऑनलाइन योग करवाने का लक्ष्य उठाया है। जनरल सचिव तारा सिंह और उपप्रधान सुरिदर आहलूवालिया ने इस काम में पूरी तरह सहयोग दिया। गुनवीन आहलूवालिया ने इंटरनेट और सभी को एकत्रित कर मॉनटरिग की। प्रधान जसवंत सिंह, धर्मपत्नी हरबंस कौर सहित जो कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं ने इस काम में शिरकत की और सदस्यों को लेकर उनके सहयोग के साथ इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी