चुनाव के दौरान मारपीट करने वालों पर केस

जुल्का थाना इलाके में ब्लाक समिति के चुनाव के दौरान मारपीट व हवाई फायर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला मियां ¨सह निवासी गांव दूधन की कंप्लेंट पर नार ¨सह, वकील ¨सह, अजायब ¨सह, देव राज, गुरमेल ¨सह, मनप्रीत ¨सह, हर¨वदर ¨सह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:36 PM (IST)
चुनाव के दौरान मारपीट करने वालों पर केस
चुनाव के दौरान मारपीट करने वालों पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : जुल्का थाना इलाके में ब्लॉक समिति के चुनाव के दौरान मारपीट व हवाई फायर करने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला मियां ¨सह निवासी गांव दूधन की शिकायत पर नार ¨सह, वकील ¨सह, अजायब ¨सह, देव राज, गुरमेल ¨सह, मनप्रीत ¨सह, हर¨वदर ¨सह के खिलाफ दर्ज हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार मियां ¨सह बतौर उम्मीदवार चुनाव में खड़ा तो आरोपित ने बूथ के बाहर उस पर हमला कर दिया और उसके बेटे के साथ भी मारपीट की थी। विरोध करने के बाद आरोपितों ने तीन हवाई फायर भी किए।

इसके अलावा पसियाणा थाना इलाके में भोला ¨सह पर जसदीप ¨सह, बलबीर ¨सह निवासी गांव पहाड़पुर व अवतार ¨सह ने पो¨लग बूथ के बाहर हमला कर जख्मी कर दिया। उधर पातड़ां थाना पुलिस ने राजेश कुमार निवासी पातड़ां को 25 ग्राम हेरोइन सहित नरवाणा बाईपास के नजदीक गिरफ्तार किया है। घग्गा पुलिस ने गुरप्रीत गिर को देसी शराब की 16 से अधिक बोतलों सहित काबू किया है।

chat bot
आपका साथी