विद्यार्थियों को आपदा में बचाव के लिए सुरक्षा का दें प्रशिक्षण : वर्मा

फैक्ट्रियों होटल कारखाने शिक्षा संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर हर रोज हो रहे हादसों के कारण कई जिदगियां बर्बाद हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 11:38 PM (IST)
विद्यार्थियों को आपदा में बचाव के लिए सुरक्षा का दें प्रशिक्षण : वर्मा
विद्यार्थियों को आपदा में बचाव के लिए सुरक्षा का दें प्रशिक्षण : वर्मा

जेएनएन, पटियाला : फैक्ट्रियों, होटल, कारखाने, शिक्षा संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर हर रोज हो रहे हादसों के कारण कई जिदगियां बर्बाद हो रही हैं। इन बिलखते परिवारों के दर्द और आर्थिक नुक्सान को रोकने के लिए प्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी सेफ्टी, रेस्क्यू, फ‌र्स्ट एड, सीपीआर, फायर फायटिग प्रशिक्षण को विद्यार्थी जीवन में लगातार करवाकर, नियमों को दिल व दिमाग में बसा कर ही हादसे कम हो सकते हैं। यह बात रेडक्रॉस के सेवानिवृत्त जिला प्रशिक्षण अफसर और फ‌र्स्ट एड सेफ्टी सेहत मिशन के चीफ ट्रेनर काका राम वर्मा ने थापर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को फ‌र्स्ट एड, सीपीआर और फायर सेफ्टी के प्रशिक्षण में कहे। वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के सेफ स्कूल वाहन पालिसी, बच्चों के सेफ्टी, सेहत, सम्मान, बचाव के अधिकारों के एक्ट अनुसार शिक्षा संस्थाओं को विद्यार्थियों की सुरक्षा, बचाव और प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए समितियां बनाने कार्रवाई करने, हर साल में दो बार प्रशिक्षण और एक बार माूक ड्रिल करवाने के सुप्रीम कोर्ट, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट और सरकारों के जरूरी हुक्म हैं, जिससे विद्यार्थी पांच से सात साल लगातार प्रशिक्षण लेकर एक विद्यार्थी, जिम्मेदार, वफादार जिंदगी बचाने वाला नागरिक बन सकें। अंत में उपस्थित डॉक्टर, प्रोफेसर और समूह विद्यार्थियों ने तीन घंटों के प्रशिक्षण के लिए काका राम वर्मा का सम्मान और धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी